आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

 




टप्पेबाजी/ठगी गिरोह का पर्दाफाश, जेवरात, अवैध तमंचा, नकदी और बिना नंबर बाइक बरामद, फरार अभियुक्त की तलाश जारी
आजमगढ़। जनपद के थाना फूलपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान थाना फूलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई में टप्पेबाजी/ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य अभियुक्त को मौके से दबोच लिया गया। तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, 30 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ठगी की घटनाओं में संलिप्त तीन बदमाश बिना नंबर की मोटरसाइकिल से दुर्वाषा की ओर से कस्बा फूलपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष फूलपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। रोकने का प्रयास करने पर बदमाश भागने लगे और उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई नियंत्रित फायरिंग में राजेश  के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं प्रमोद हरिजन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को तत्काल सीएचसी फूलपुर ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। पूछताछ और बरामदगी के दौरान पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल किए गए सोने के जेवरात, एक तमंचा .315 बोर, कारतूस, दो मोबाइल फोन, ₹1770 नकद और बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई 20 दिसंबर 2025 को हुई एक ठगी की घटना से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें एक महिला से मंगलसूत्र और कान की बालियां ठग ली गई थीं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फूलपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)