आजमगढ़ : भाजपा जिलाध्यक्ष पर जमीन कब्जा करने का आरोप

Youth India Times
By -
0

 




पीड़िता ने कहा जिलाध्यक्ष फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी दे रहे धमकी
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोराजपुर कला निवासी सरोज पत्नी शिवबचन ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर अपनी बैनामा शुदा जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। प्रार्थिनी के अनुसार मौजा लहंगपट्टी स्थित गाटा संख्या 78, रकबा 105 कड़ी भूमि उनके नाम दर्ज है, जिसकी खारिज-दाखिल की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उक्त भूमि पर उनकी मण्डई व समर सेबल स्थापित है। प्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि भाजपा लालगंज (जनपद आजमगढ़) के जिलाध्यक्ष विनोद राजभर द्वारा उनकी मण्डई और समर सेबल पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। बताया गया कि विपक्षी के पिता जंगली राजभर से 15 मार्च 2023 को देनास (लेन-देन) हुआ था, लेकिन अब राजनीतिक दबाव का भय दिखाकर कब्जा किया जा रहा है। साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है, जिससे वह भयभीत हैं।पीड़िता सरोज ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी आराजी गाटा संख्या 78 पर स्थित मण्डई और समर सेबल से अवैध कब्जा हटवाया जाए तथा विपक्षी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। प्रार्थना-पत्र दिनांक 18 दिसंबर 2025 को प्रस्तुत किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)