आजमगढ़: मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

 


17 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जिले के थाना गंभीरपुर पुलिस ने मोबाइल टावरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी करने वाले संगठित अंतरजनपदीय गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गैंग के 17 अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप (गैंगस्टर) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह आजमगढ़ के अलावा मऊ, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर और देवरिया जनपदों में भी सक्रिय था। पहले की कार्रवाइयों में इस गैंग से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान, केबल तथा चोरी की तीन कारें बरामद की जा चुकी हैं। अब तक कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना गंभीरपुर में मुकदमा संख्या 346/2025 धारा 2(ख)(1)/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। इन 17 अभियुक्तों के खिलाफ जनपद आजमगढ़ में विभिन्न थानों में कुल 12 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। खास बात यह है कि तीन अभियुक्तों सतीश यादव, निखिल उर्फ कृपाशंकर और रणविजय ने स्वयं अपनी जमानत रद्द कराकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सभी 17 अभियुक्त पहले एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत पर थे। अब उनके जमानतदारों का सत्यापन किया जा रहा है। यदि जमानतदार फर्जी पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)