रायबरेली का परिवार चलाता था पूरा गैंग, महिलाओं को झाड़-फूंक का लालच देकर करते थे ठगी
आजमगढ़। जिले के फूलपुर थाना पुलिस और SWAT टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये ठग विशेष रूप से महिलाओं को झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और बीमारी ठीक करने का झांसा देकर सोने-चांदी के गहने और नकदी ठग लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 2 लाख 90 हजार रुपये नकद, एक अवैध तमंचा 315 बोर सहित जिंदा कारतूस, तीन लग्जरी कारें और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ बब्लू, उसकी पत्नी रुकसाना, मोहम्मद कलीम और असगर अली के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार और मोहल्ले के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, हरदोई, लखनऊ सहित कई जिलों में दर्जनों ठगी की वारदातें कर चुके हैं। मुख्य आरोपी सलीम उर्फ बब्लू और असगर अली का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और रिसीविंग स्टोलन प्रॉपर्टी के 10-10 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक बीते 20 नवंबर को फूलपुर कस्बा निवासी आशा देवी को ठगों ने झांसे में लेकर उनका मंगलसूत्र, सोने की चेन, झुमका आदि गहने और 15-20 हजार रुपये ठग लिए थे। इसी केस की पड़ताल के दौरान पुलिस को गैंग के ठिकाने का पता चला और आज सुबह 4:05 बजे खानजहांपुर पुलिस बूथ के पास बिलारमऊ-चिरैया मोड़ पर घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया गया। आरोपियों ने बताया कि ठगी में महिलाओं को फंसाने में दिक्कत होने पर रुकसाना आगे आकर विश्वास जीतती थी और बाकी सदस्य मौका पाकर गहने-नकदी लेकर फरार हो जाते थे। ये लोग हर वारदात के लिए गाड़ियां बदलते थे ताकि पुलिस को शक न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पूरी टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


