गश्त से लौटने के कुछ देर बाद ही उठाया खौफनाक कदम
उरई (जालौन)। यूपी के जालौन जिले के कुठौंद थाने में तैनात थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने शुक्रवार देर रात अपने कमरे में सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें खून से लथपथ पाया। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से संत कबीर नगर जिले के रहने वाले थाना प्रभारी अरुण कुमार राय शुक्रवार रात क्षेत्र में गश्त करके थाने लौटे थे। साथी पुलिसकर्मियों के अनुसार, इसके कुछ ही देर बाद थाना परिसर स्थित उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंचे जवानों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो थानाध्यक्ष खून से लथपथपथ जमीन पर पड़े थे। तुरंत उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज और थाने पहुंच गए। एसपी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। मृतक थानाध्यक्ष के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी घटना से पूरे जिले की पुलिस में सनसनी फैल गई है।


