कलयुगी माँ ने नाबालिग बेटी को 1.5 लाख में बेचा

Youth India Times
By -
0

 


12 साल पहले बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी थी माँ
गर्भावस्था का बहाना बनाकर बेटी को ले गई, फिर बेच दिया
अलीगढ़/सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ मथुरा में रह रही एक महिला ने अपने प्रेमी (दूसरे पति) के साथ मिलकर अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। पीड़िता ने फोन पर रोते-बिलखते नाना को अपनी आपबीती सुनाई तो नाना के पैरों तले जमीन खिसक गई। सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गाँव निवासी महंत की बेटी करीब 12 साल पहले अच्छी शादी के बावजूद मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र के एक भट्ठा मजदूर के साथ भाग गई थी। उसने अपने चार बच्चों (तीन बेटियाँ व एक बेटा) को छोड़ दिया था। पिता ने बच्चों को ससुराल न देकर खुद पाल-पोषण किया। लंबे समय बाद जब बेटी ने संपर्क किया तो पिता ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया था। एक महीना पहले गर्भवती हालत में मायके आई महिला ने पिता से कहा कि छोटी बेटी उसकी देखभाल करेगी। ममता में आकर नाना ने 14 साल की पोती धेवती को उसके साथ भेज दिया। लेकिन पहुँचते ही माँ और उसके प्रेमी ने किशोरी को अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के गाँव खेड़ा सत्तू में डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। पीड़िता ने 1 दिसंबर को नाना को फोन करके रोते हुए बताया, “नाना मुझे यहाँ बंधक बनाकर रखा है। मुझे ले जाओ वरना मैं मर जाऊँगी।” नाना तुरंत धार्मिक कार्यक्रम छोड़कर रवाना हो गए। गुरुवार रात खेड़ा सत्तू पहुँचे तो जिस परिवार ने बच्ची खरीदी थी, उसने साफ कह दिया, “हमने डेढ़ लाख दिए हैं, चार-पाँच लाख और खर्च हो गए, अब नहीं जाएगी।” परिवार के इनकार के बाद नाना थाना खैर पहुँचे, लेकिन पुलिस ने मथुरा का मामला बताकर टाल दिया। देर रात मथुरा के नौहझील थाने पहुँचकर तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं। नाना ने फफकते हुए कहा, “मेरी पोती की जिंदगी बर्बाद मत करो, उसकी शादी की उम्र भी नहीं है।” पुलिस ने अभी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)