आजमगढ़। जिला मुख्यालय स्थित सिधारी थाना क्षेत्र में लेमन रेडियो (हाफ लेमन रेडियो) के स्टेशन हेड शिवम चतुर्वेदी के साथ विवाद का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थानाध्यक्ष सिधारी को प्रेषित तहरीर में बताया कि वे शुक्रवार शाम अपने मित्र की शादी में अपनी नई XUV700 गाड़ी लेकर शामिल हुए थे। शादी के कार्यों में व्यस्त रहने के दौरान अचानक तेज़ आवाज़ सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो आयुष सिंह नामक युवक उन पर शराब के नशे में गाड़ी का शीशा तोड़ने का आरोप है। शिवम चतुर्वेदी के अनुसार जब उन्होंने शांतिपूर्वक कारण पूछना चाहा तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि इसके बाद आयुष सिंह अपने तीन साथियों के साथ UP 32 NV 9254 नंबर की गाड़ी से धमकाते हुए मौके से चला गया। पीड़ित ने कहा कि पुलिस टीम के पहुंचने के बाद जब आरोपी का फोन आया, तब भी उसने गाली दी और धमकी दी कि “शादी से गाड़ी लेकर भाग जाओ, नहीं तो आकर जान से मार देंगे और तुम्हारी नई गाड़ी जला देंगे।” पीड़ित ने बताया कि उनकी गाड़ी केवल तीन दिन पुरानी है, और आरोपी की धमकियों से वे भयभीत हैं। स्टेशन हेड ने थानाध्यक्ष से आरोपी आयुष सिंह (निवासी एलवल) के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में उनके जान-माल को कोई खतरा न रहे। तहरीर के आधार पर सिधारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आजमगढ़ : हाफ लेमन रेडियो के स्टेशन हेड की कार पर हमला
By -
Saturday, December 06, 2025
0
Tags:


