आजमगढ़ : पति-पत्नी ने एक दूसरे को मारा चाकू

Youth India Times
By -
0


गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
घरेलू विवाद बना घटना का कारण
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के देहुला सल्तनत गांव में रविवार देर शाम घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सिराजुद्दीन (50) और उनकी पत्नी शबनम निशा (45) के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया ले गए। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचाराधीन दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं घायल दंपति के पुत्र इस्तेखार ने बताया कि उनके माता-पिता के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता था, लेकिन इस बार विवाद ने उग्र रूप ले लिया और चाकूबाजी की घटना हो गई। पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)