आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक कुएं में गिरा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान मन्नू यादव, निवासी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। जिस कुएं में वह गिरा था, वह काफी गहरा होने के कारण फायर ब्रिगेड टीम को शव निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार शव को बाहर निकाला जा सका। शव बाहर निकलते ही पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


