ब्वॉयफ्रेंड को लेकर कॉलेज के बाहर छात्राओं ने की जमकर मारपीट, वीडियो ने मचाया तहलका

Youth India Times
By -
0

 




बीबीए द्वितीय वर्ष की हैं छात्राएं, पुलिस ने लिया संज्ञान

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित एक कॉलेज के बाहर ब्वॉयफ्रेंड को लेकर दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक छात्रा ने दूसरी छात्रा पर बेल्ट से हमला कर दिया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद कुछ छात्रों ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों छात्राएं बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। बेल्ट से हमला करने वाली छात्रा कंकरखेड़ा क्षेत्र की निवासी है, जबकि पीड़िता मोदीनगर क्षेत्र की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं एक ही छात्र को लेकर आपस में भिड़ गई थीं और एक-दूसरे को धमकियां भी दी गई थीं। पुलिस ने पीड़िता को खोजकर उससे तहरीर ली है। इस मामले में मेरठ सिटी के एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)