11 महीने बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, अब तीन माह की बच्ची की बन चुकी है मां
आजमगढ़। जनपद के थाना निजामाबाद क्षेत्र की एक गरीब विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को लिखित शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है कि 11 महीने पहले पुरानी रंजिश के चलते खेत में काम करते वक्त थाना सरायमीर क्षेत्र निवासी दबंगों और उसके एक अन्य साथी ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था। दोनों ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके डर और लोक-लाज के कारण उसने लंबे समय तक किसी को नहीं बताया। पीड़िता ने बताया कि जब वह छह माह की गर्भवती हो गई और समाज में उसकी बदनामी होने लगी तब उसने हिम्मत करके निजामाबाद थाने में लिखित तहरीर दी, लेकिन वहाँ उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपी की ऊँची पहुँच और दबंगई के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद वह पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सहित कई अधिकारियों के पास चक्कर काटती रही, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई। नौ महीने बाद उसके घर एक बच्ची ने जन्म लिया जो अब करीब तीन महीने की हो चुकी है। मजबूर होकर पीड़िता ने बुधवार को फिर से पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना-पत्र दिया है और बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा स्वयं व बच्ची की जान-माल की सुरक्षा की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
