आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन पाही गांव में गुरुवार (4 दिसंबर) शाम पटाखा बनाने के दौरान अचानक हुए जोरदार विस्फोट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि युवक का दाहिना हाथ बुरी तरह फट गया, चेहरा झुलस गया और जीभ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल चंदन चौहान पुत्र स्वर्गीय बजरंगी चौहान मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन पाही का निवासी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपने साथी के साथ प्राथमिक विद्यालय पाही जमीन पाही के पास अवैध रूप से पटाखे बना रहा था। इसी दौरान उसका साथी माचिस जला रहा था, तभी अचानक हाथ में रखा विस्फोटक पदार्थ फट गया। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल युवक को ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई गई। देर रात तक चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि अब मरीज खतरे से बाहर है, लेकिन उसका हाथ और चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा जीभ भी पूरी तरह जख्मी हो गई है। इस बाबत मुबारकपुर पुलिस ने बताया कि घटना पटाखा बनाते समय हुई है, अभी हमें कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है, फिलहाल पुलिस अपने तरीके से जांच कर रही है।
Post a Comment
0Comments


