अग्निशमन दल ने किया लाइव डेमो, छात्रों ने सीखे बचाव के तरीके
आजमगढ़। आरके आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सठियांव में जिला प्रशासन के निर्देश पर साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, यातायात नियम और अग्नि सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साइबर क्राइम प्रभारी के.के. त्रिपाठी ने ऑनलाइन ठगी, फिशिंग और सोशल मीडिया सुरक्षा के टिप्स दिए। महिला हेल्पलाइन प्रभारी वरुणेश कुमार ने महिलाओं के लिए उपलब्ध कानूनी सहायता और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। यातायात प्रभारी दिलीप कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों और हेलमेट-सीट बेल्ट के महत्व पर जोर दिया। अग्निशमन कंट्रोल रूम के नीरज दुबे के नेतृत्व में टीम ने कॉलेज परिसर में आग लगने की स्थिति में बचाव का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया। फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग, आपातकालीन निकासी और प्राथमिक उपचार की तकनीक सिखाई गई। छात्र-छात्राओं ने इसे बेहद उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. केदारनाथ यादव एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी ने जिला प्रशासन और सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


