आजमगढ़ के वीर सपूत मुरलीधर यादव का सड़क हादसे में निधन

Youth India Times
By -
0


गांव पांती खुर्द में शोक की लहर, राजघाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पांती खुर्द गांव निवासी 26 वर्षीय मिलिट्री जवान मुरलीधर यादव का रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। मुरलीधर यादव की तैनाती जम्मू-कश्मीर में थी और वह छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। बीते बृहस्पतिवार की रात आजमगढ़ से अपने गांव जाते समय उनकी बुलेट बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ले ली। जवान के निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव-क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार सुबह करीब 8 बजे शहीद जवान का पार्थिव शरीर सैनिक वाहन से पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पांती खुर्द पहुंचा। गांव में जैसे ही तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचा, लोगों की आंखें नम हो गईं। सैन्य टुकड़ी द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया, जिसके बाद आजमगढ़ के राजघाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मुरलीधर यादव अपने परिवार में दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे। उनके पिता श्रवण यादव वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने बेटे के निधन की पुष्टि की। बेटे की शहादत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग मुरलीधर को एक अनुशासित, सरल और देशभक्त युवक के रूप में याद कर रहे हैं। उनका जाना न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)