आजमगढ़: हथियारों के साथ युवक की फोटो वायरल

Youth India Times
By -
0

 



इंस्टाग्राम स्टोरी से सामने आई तस्वीर, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। जिले के थाना रौनापार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिवान निवासी एक युवक की हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बन गया है। वायरल तस्वीर में युवक के हाथों में हथियार जैसी वस्तु दिखाई दे रही है, जिसे लेकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम यादव पुत्र हरिकेश यादव, निवासी ग्राम सिवान की यह तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से सामने आई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। तस्वीर के वायरल होते ही यह सवाल उठने लगे कि फोटो कब की है और उसमें दिखाई दे रही वस्तु असली हथियार है या केवल दिखावे की चीज। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। फोटो की सत्यता, समय और उसमें दिखाई दे रही वस्तु के वास्तविक या नकली होने को लेकर स्थिति पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले की जांच थानाध्यक्ष रौनापार को सौंप दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)