आजमगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: तीन की मौत, सात घायल

Youth India Times
By -
0


घने कोहरे में तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
आज़मगढ़/सुल्तानपुर। घने कोहरे के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरपीपुर के पास सुबह करीब 8:20 बजे लखनऊ से आजमगढ़ जा रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में कार चला रहे सिकंदर (27), शंभूलाल (55) निवासी तेवखर, सरायमीर, आजमगढ़ तथा सुरेंद्र (30) निवासी गुड़ियावा, आजमगढ़ की मौत हो गई। सिकंदर और सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंभूलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में सुरेंद्र की पत्नी खुशबू (27) पुत्री सनाया (6), शंभूलाल की पत्नी मीना देवी (35) पुत्र कोहिनूर (16) बड़ी पुत्री उजाला (24), छोटी पुत्री कुमारी रोशनी (15) और सबसे छोटा पुत्र अंश (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले सीएचसी दोस्तपुर ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने हादसे की पुष्टि की। वहीं यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से ट्रक से अलग कर रिकवरी वैन के जरिए हटवाया गया।जयसिंहपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मिश्र ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)