आजमगढ़ : स्कूली बसों को लेकर मण्डलायुक्त ने जारी किया यह सख्त निर्देश

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। मण्डलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में सोमवार को मण्डलायुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त द्वारा एन०एच०ए०आई० को हाईवे पर सभी अवैध कटों को बन्द कराने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही प्रभावी पेट्रोलिंग करने एवं एम्बुलेंस व क्रेन की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त ने माह जनवरी, 2026 में आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा माह में सभी स्टेक होल्डर विभागों द्वारा पूर्ण मनोयोग से मनाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए, तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक किया जाए, जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। मण्डलायुक्त ने कहा कि ओवर स्पीडिंग एवं ओवरलोडिंग पर कार्यवाही करते हुए चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ठण्ड के मौसम में कोहरे को देखते हुए वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाया जाए। उन्होने कहा कि विशेष रूप से स्कूली वाहनों की चेकिंग करायें और मानक के अनुरूप न पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा ब्लैक स्पाट के पास एम्बुलेंस खड़े करने एवं कटर मशीन रखने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक मऊ इला मारन, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन, मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़/मऊ/बलिया, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, आजमगढ़ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, आजमगढ़/मऊ/बलिया लोक निर्माण विभाग, एन०एच०ए०आई०, यू०पी०डा०, मोटर यूनियन के प्रतिनिधि व मण्डल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)