आजमगढ़ : आरके आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में साप्ताहिक स्पोर्ट्स वीक हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Youth India Times
By -
0

 




खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन व सर्वांगीण विकास को मिला बढ़ावा
विजेताओं को प्रमाण पत्र, प्रतिभागियों व स्टाफ को किया गया सम्मानित
आजमगढ़। आरके आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आयोजित साप्ताहिक स्पोर्ट्स वीक हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन तथा शारीरिक व मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रेम प्रकाश यादव ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है, इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक हैं।स्पोर्ट्स वीक के दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, क्रिकेट, खो-खो सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे सप्ताह कॉलेज परिसर खेल उत्साह से सराबोर रहा। समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. केदारनाथ यादव एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, शिक्षकों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर कराने की बात कही गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)