आजमगढ़ महोत्सव के दौरान नगर क्षेत्र में रूट डायवर्जन लागू

Youth India Times
By -
0

 




24 से 28 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
पुलिस ने जारी की अपील, वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ में 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव को देखते हुए नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह व्यवस्था प्रतिदिन सायं 04.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक प्रभावी रहेगी। यातायात पुलिस के अनुसार, पहाड़पुर तिराहा से जिला अस्पताल की ओर जाने वाले सभी तीन पहिया व चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन पाण्डेय बाजार होते हुए करतालपुर मार्ग से सदर अस्पताल अथवा भवरनाथ चौराहा की ओर जा सकेंगे। वहीं सदर अस्पताल से पालिटेक्निक या पहाड़पुर की ओर आने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग पाण्डेय बाजार व करतालपुर से होकर जाना होगा। हर्रा की चुंगी से पालिटेक्निक होते हुए पहाड़पुर जाने वाले वाहनों को टेढ़िया मस्जिद मार्ग से भेजा जाएगा। बिलरिया की चुंगी से पालिटेक्निक के पीछे वाले गेट की ओर किसी भी तीन पहिया या चार पहिया वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, जिनके लिए सदर से कोट चौराहा मार्ग निर्धारित किया गया है। इसके अलावा हरिऔध तिराहा से पालिटेक्निक के पीछे वाले गेट की ओर भी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। यातायात पुलिस ने आमजन और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें तथा पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान कर व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)