आजमगढ़ में 30 दिसंबर को अंडर-17 जिला कुश्ती टीम का चयन ट्रायल

Youth India Times
By -
0

 



सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा वजन व मुकाबला, चयनित खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
आयु प्रमाण, आधार और फोटो अनिवार्य, वजन में कोई छूट नहीं
आजमगढ़। जिला कुश्ती संघ आजमगढ़ के तत्वावधान में अंडर-17 बालक एवं बालिका जिला कुश्ती टीम का चयन ट्रायल मंगलवार, 30 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में आयोजित किया जाएगा। चयन ट्रायल के तहत खिलाड़ियों का वजन प्रातः 10:30 से 11:30 बजे तक लिया जाएगा, जबकि कुश्ती मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होंगे। चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा वाराणसी जिले में 07 से 09 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली अंडर-17 राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में आजमगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में 2009 एवं 2010 में जन्मे (16–17 वर्ष) खिलाड़ी पात्र होंगे। वहीं 2011 में जन्मे (15 वर्ष) खिलाड़ी चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं माता-पिता की सहमति के साथ भाग ले सकते हैं। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/पासपोर्ट की छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। वजन में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय पर अपने वजन के साथ उपस्थित होकर एंट्री करा सकते हैं। प्रवीण कुमार यादव, सचिव, जिला कुश्ती संघ, आजमगढ़ ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सत्यवान यादव (सह सचिव, जिला कुश्ती संघ आजमगढ़) मोबाइल 9451512349 तथा गोविंद यादव (कुश्ती प्रशिक्षक), स्टेडियम आजमगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)