ग्रैंड कैम्प फायर में लोकगीत-लोकनृत्य की प्रस्तुति, अतिथियों ने किया प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन
आजमगढ़। 33वीं जनपदीय स्काउट-गाइड रैली के दूसरे दिन आरके ग्लोबल स्कूल, काशीपुर सुराई, सठियांव स्थित रैली स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। प्रातः 8 बजे जिला संगठन आयुक्त अवधेश यादव एवं अनिरुद्ध यादव ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागी बच्चों को प्रभात फेरी के लिए रवाना किया। ढोलक और बैंड के साथ देशभक्ति नारों से सजी प्रभात फेरी, सर्विस स्काउट, गाइड एवं रोवर की देखरेख में तथा पुलिस प्रशासन के संरक्षण में सठियांव चौराहा और पुलिस चौकी होते हुए पुनः रैली स्थल पर समाप्त हुई। इस दौरान जिला सचिव सुभाष चंद गोंड बच्चों के संरक्षण में सक्रिय रहे। रैली के दूसरे दिन मार्च पास्ट, शारीरिक प्रदर्शन, प्राथमिक चिकित्सा, सिग्नलिंग, गांठ-फांस बंधन, साहसिक क्रियाकलाप, प्रदर्शनी एवं स्किल ओरामा जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनका परीक्षण जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) प्रमोद कुमार दूबे एवं रामनिवास यादव के निर्देशन में योग्य निर्णायकों द्वारा कराया गया। सांय चार बजे जिला मुख्यायुक्त अमरनाथ राय की अध्यक्षता में ग्रैंड कैम्प फायर का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने लोकगीत एवं लोकनृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। अपने संबोधन में अमरनाथ राय ने स्काउटिंग और गाइडिंग की उपयोगिता तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अवधेश यादव (DOC)S ने किया, जबकि जिला सचिव सुभाष चंद्र गोंड ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आरके ग्लोबल स्कूल के निर्देशक डॉ. विशाल कुमार ने निभाई।




