कार्ड को लेकर अफसरों में चली जिम्मेदारी टालने की कवायद
आजमगढ़। युवा कल्याण विभाग और प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से कृषक इंटर कॉलेज बाग बहार, पवई में आयोजित दो दिवसीय विधायक स्पर्धा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार से शुरू हुई यह प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई, लेकिन इससे पहले ही विभाग द्वारा छपवाए गए आमंत्रण कार्ड ने लोगों को चौंका दिया।प्रतियोगिता के लिए छपे कार्ड में फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव को मुख्य अतिथि दर्शाया गया था, जबकि वह वर्तमान में जेल में बंद हैं। कार्ड वितरण के बाद क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई कि क्या विधायक जेल से आकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इस मामले में जब जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह से बात की गई तो उन्होंने कार्ड छपवाने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पर डालते हुए कहा कि कार्ड उन्हें दिखाया ही नहीं गया, इसी कारण यह चूक हो गई। वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विवेक रंजन यादव का कहना है कि रमाकांत यादव विधायक हैं, इसलिए उनका नाम छापा गया। कार्यक्रम में उनके प्रतिनिधि मौजूद थे और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।




