मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के नयागांव बहादुरनगर में प्राइवेट स्कूल बस चालक रूपेंद्र सिंह (35) की उनके चचेरे भाई नवनीत (19) ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नी अंशु थी, जिसके नवनीत से अवैध संबंध थे। अंशु नवनीत से शादी करना चाहती थी, इसलिए दोनों ने मिलकर रूपेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पुलिस के अनुसार, घटना 1-2 दिसंबर की रात की है। रूपेंद्र ने दो दिन पहले अपनी पत्नी अंशु को बच्चों सहित लौंगी खुर्द (मायके) छोड़ा था और खुद घर पर अकेले थे। सोमवार रात सोते समय नवनीत घर में घुसा और सो रहे रूपेंद्र के सिर में 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने कमरे में खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। शुरुआत में मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन मौके से हथियार गायब होने और अन्य सबूतों से हत्या की पुष्टि हुई। घर से 315 बोर का तमंचा, खाली खोखा और शराब की बोतल बरामद हुई। पूछताछ में नवनीत टूट गया और उसने पूरा अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि अंशु के इशारे पर उसने यह कदम उठाया। एसएसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और सीओ ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंशु को उसके मायके से और नवनीत को हिरासत में लिया। मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों से गहन पूछताछ जारी है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दो छोटे बच्चे—बेटी आंचल और बेटा आयुष अब अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।
Post a Comment
0Comments


