आजमगढ़ : विद्युत बकायेदारों को बड़ी राहत, ओटीएस अभियान जोरों पर

Youth India Times
By -
0

 


मूलधन में 25% व ब्याज में 100% छूट, मुकदमों पर 50% रियायत; 31 दिसंबर तक मौका
तीसरे दिन ही 50 उपभोक्ताओं ने जमा किया एक लाख छह हजार रुपये
रिपोर्ट : आरपी सिंह
फूलपुर (आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश सरकार के एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना के तहत विद्युत बकायेदारों को भारी राहत देने का अभियान एक दिसंबर से पूरे जोर-शोर से चल रहा है। इस योजना में 100 प्रतिशत ब्याज माफी, मूलधन पर 25 प्रतिशत छूट तथा चल रहे मुकदमों में 50 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है। अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा।विद्युत विभाग नवंबर माह से ही इस विशेष छूट योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है। एक दिसंबर से गांवों में कैंप लगाकर तथा घर-घर भ्रमण कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सुदनीपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह ने मात्र तीसरे दिन 50 उपभोक्ताओं का ओटीएस कर एक लाख छह हजार रुपये का राजस्व वसूल किया। श्री सिंह ने सुदनीपुर उपकेंद्र के साथ-साथ चमावा और सुदनीपुर गांवों में कैंप लगाया और अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को योजना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एकमुश्त जमा करने पर शत-प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ अभी मिलेगा, बाद में छूट की मात्रा कम हो जाएगी। इसलिए क्षेत्र के सभी बकायेदारों को पूरा लाभ दिलाने के लिए हम लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान आशीष पाल, पंकज, रमाकांत, आबिद, राजकुमार, सपना गिरी सहित कई उपभोक्ता एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)