बिजनौर। बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालुदीनपुर में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के पास शहतूत के एक पेड़ पर 21 वर्षीय अंशु और 18 वर्षीय शिवानी के शव फंदे से लटके मिले। पुलिस ने प्राथमिकी जांच में इसे प्रेम प्रसंग के चलते दोनों का एकसाथ आत्महत्या का मामला बताया है। पुलिस के अनुसार अंशु और शिवानी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन शिवानी का परिवार उसकी शादी चांदपुर के पास दूसरे गांव में तय कर चुका था। छह दिन पहले लड़के वाले शिवानी को देखने आए थे और सोमवार को गोदभराई की रस्म होनी थी। इस बात से शिवानी बेहद तनाव में थी। शनिवार देर रात दोनों घर से निकले और खेत में लगे शहतूत के पेड़ पर फांसी लगा ली। रविवार सुबह दो किशोर जंगल की तरफ जा रहे थे। दूर से पेड़ पर कुछ लटकता दिखा तो पास जाकर देखा और चीखते हुए गांव भागे। उन्होंने बताया कि “पेड़ पर भूत लटके हैं”। ग्रामीण दौड़े तो पता चला कि शव गांव के ही अंशु पुत्र रवि कुमार और शिवानी पुत्री रामवीर के हैं। सूचना पर एएसपी देहात प्रकाश कुमार सहित चांदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अंशु स्नातक का छात्र था और घर पर रहकर सरकारी नौकरी की आनलाइन कोचिंग ले रहा था। वह कम बोलने वाला और पढ़ाई में व्यस्त रहने वाला लड़का था। शिवानी ने पढ़ाई छोड़ रखी थी। दोनों परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और खेती-मजदूरी से गुजारा करते हैं। शिवानी के पिता रामवीर सिंह सदमे में हैं और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।


