आजमगढ़ : महादेवी स्कूल के स्काउट्स-गाइड्स ने लखनऊ में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में किया शानदार प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

 


राष्ट्रीय मंच पर चमके विद्यार्थी, सीखे नेतृत्व और अनुशासन के पाठ
प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने दी बधाई, भविष्य के लिए दिया सहयोग का आश्वासन
आजमगढ़। सिधारी तिवारीपुर स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल के 20 स्काउट-गाइड छात्रों ने 19वीं नेशनल डायमंड जुबली जंबूरी-2025 में सक्रिय भागीदारी कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर-15, वृंदावन योजना में आयोजित इस सात दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन में आजमगढ़ मंडल का नेतृत्व स्काउट मास्टर सह यूनिट लीडर राहुल तिवारी ने किया। जंबूरी में छात्रों ने मार्च पास्ट, कलर पार्टी, गैजेट्स निर्माण, पुलिस-आर्मी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ग्रैंड कैंपफायर का आनंद लिया। बौद्धिक, साहसिक और एकीकरण गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के स्काउट्स-गाइड्स से मिलकर उन्होंने अनुभवों का आदान-प्रदान किया। इससे टीम वर्क, नेतृत्व, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना मजबूत हुई। विशेष रूप से अमृत राज सिंह और मिथिलेश कन्नौजिया ने मार्च पास्ट में तथा सुधांशु दुबे, अंशुमान प्रताप यादव व शिवा यादव ने स्किल-ओ-रामा गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व किया। आर्ट एंड क्राफ्ट में विद्यालय के छात्रों ने आजमगढ़ मंडल की ओर से आकर्षक सेल्फी स्टैंड, चित्र और रंगोली बनाकर सबका ध्यान खींचा। कैंप के दौरान विद्यालय प्रबंधक डी.पी. मौर्य और लीडर ट्रेनर ने छात्रों से मुलाकात की, उनकी उपलब्धियों की सराहना की और नाश्ते के साथ आगे भी पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। जिले में वापसी पर प्रबंधक डी.पी. मौर्य एवं प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने पूरे स्काउट दल को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिवार ने कहा कि जंबूरी में अर्जित अनुशासन, नेतृत्व और सहयोग की भावना छात्रों को जीवन भर उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगी। स्कूल परिवार इन सभी छात्र-छात्राओं और उनके मार्गदर्शक राहुल तिवारी को हृदय से बधाई देता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)