गोलगप्पा बना मुसीबत... महिला ने खाने के लिए खोला मुंह, बाद में नहीं हुआ बंद

Youth India Times
By -
0

 


आनन-फानन में उसे लाया गया जिला अस्पताल

औरैया। गोलगप्पे खाने के शौकीनों के लिए एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रविवार दोपहर गोलगप्पे खाते समय एक महिला का जबड़ा उतर गया। मुंह बंद न होने की वजह से सांस लेने में गंभीर परेशानी होने लगी। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, दिबियापुर क्षेत्र के गौरी किशनपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की 42 वर्षीय पत्नी इंकिला देवी किसी काम से औरैया आई थीं। दोपहर में वे अपनी सहेली के साथ इटावा रोड स्थित सरकारी अस्पताल के पास गोलगप्पे खाने ठेले पर रुकीं। जैसे ही इंकिला देवी ने गोलगप्पा मुंह में डालने के लिए मुंह चौड़ा खोला, अचानक उनका जबड़ा (टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट) डिसलोकेट हो गया। मुंह खुला का खुला रह गया और बंद ही नहीं हुआ। दर्द से कराहतीं इंकिला को उनकी सहेली तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आईं। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. मनोज कुमार और डॉ. शत्रुघ्न सिंह ने जबड़ा ठीक करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। डॉक्टरों ने बताया कि जबड़ा उतर जाने (मैंडिबुलर डिस्लोकेशन) की वजह से मुंह पूरी तरह खुला रह गया था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न सिंह ने बताया, “यह एक दुर्लभ मामला है। हजारों लोगों में किसी एक के साथ ऐसा हो सकता है। गोलगप्पे या कोई बड़ा टुकड़ा खाते वक्त जरूरत से ज्यादा मुंह खोलने पर टीएमजे डिसलोकेट हो जाता है। ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें। देरी से हालत गंभीर हो सकती है।” महिला को आगे के इलाज के लिए सैफई (चिचौली) मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सा विभाग रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)