आजमगढ़ : आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के विरोध में खूनी संघर्ष

Youth India Times
By -
0

एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल, भाई बेहोश
आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गांव चकतगे में सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के विवाद ने रक्तरंजित रूप ले लिया। निर्माण कार्य रोकने के चक्कर में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडा, रॉड और ईंटों से हमला कर दिया, जिसमें चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। मुबारकपुर थाने में दी गई तहरीर में जितेन्द्र राम पुत्र हृदय राम ने बताया कि गांव चकतगे में राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चिन्हित जमीन पर वह सरकारी योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करा रहे हैं। इसका विरोध करते हुए विपक्षी प्रवीण कुमार पुत्र हरदेव, उसका पुत्र अंशु, पत्नी रेखा, सरिता पत्नी संतोष, लालबिहारी पुत्र फेकू और प्रियंका पुत्री संतोष लगातार बाधा डाल रहे थे। 29 नवंबर को विपक्षियों ने आंगनबाड़ी भवन में ताला लगा दिया और सामने की जमीन पर पोराया पुआल रखकर कब्जा करने की कोशिश की। जब हम लोग इसका विरोध करने पहुंचे तो उन पर अचानक हमला बोल दिया गया। हमले में प्रार्थी के भाई गोरख कुमार पुत्र हृदय राम को सिर पर गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। पिता हृदय राम को पैर और सीने में गहरी चोटें आईं। इसके अलावा हृदय पुत्र निर्मल, सिमिरती पत्नी निर्मल और रंजना पुत्री भूखन भी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जितेन्द्र राम ने थाना मुबारकपुर में तहरीर देकर सभी नामजद छह आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)