आजमगढ़ : सड़क हादसे में 30 श्रद्धालु घायल, अस्पताल पहुंचे डीएम, एसएसपी

Youth India Times
By -
0

 




गोविंद साहब मेले से दर्शन कर वापस लौटते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। अम्बेडकर नगर के प्रसिद्ध गोविंद साहब मेले में दर्शन कर देवरिया जा रहे करीब 30 श्रद्धालुओं से भरी एक पिकप गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 11 बच्चे सहित कुल 30 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, राजस्व टीम और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को तुरंत सौ शैय्या अस्पताल अतरौलिया में भर्ती कराया गया। उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंडलीय समीक्षा बैठक चल रही थी। बैठक खत्म होते ही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी डॉ. अनिल कुमार सीधे अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का कुशलक्षेम जाना। दोनों अधिकारियों ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के सख्त निर्देश दिए। अस्पताल में अचानक 30 घायलों के पहुंचने से कुछ देर अफरा-तफरी मची, लेकिन स्टाफ ने असाधारण तत्परता दिखाई। प्राथमिक उपचार के बाद 16 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया, जिनमें 11 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मस्तिष्क में गहरी चोट लगने से एक व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए चक्रपानपुर पीजीआई भेजा गया है। घायलों में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। प्रमुख नाम इस प्रकार हैं हरिश्चंद्र (42), सुनीता (30), बासमती (40), किन्नू (45), जोनिया देवी (58), शारदा निषाद (55), सावित्री (60), आयन्स (3 वर्ष), शिवा निषाद (12), तमन्ना (11), अंशिका (13 एवं 11), प्रिया (13), खुशी निषाद (14), प्रिंस (10), पिंटू (12), सोनम (16) सहित अन्य। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि स्टाफ ने आपात स्थिति में बेहतरीन काम किया, लेकिन जिले में 32 डॉक्टरों के पद खाली होने से दबाव बढ़ जाता है। यदि ये पद भरे होते तो कई मरीजों को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ती। प्रशासन ने सुरक्षित बचे अन्य श्रद्धालुओं को उनके घर देवरिया सुरक्षित पहुंचाने की पूरी व्यवस्था कर दी है। हादसे के सटीक कारणों की जांच पुलिस कर रही है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)