आजमगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मां धनावती महाविद्यालय के समीप सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मजदूरी के लिए जा रहे एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मौली मनिहा गांव निवासी 36 वर्षीय अरविंद राम पुत्र स्वर्गीय रामजस राम के रूप में हुई है। वह अपने दो साथियों के साथ पैदल पल्लेदारी (मजदूरी) करने जा रहे थे। इसी दौरान बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो बस चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलते ही सिंहपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा प्राइवेट बस को जब्त कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों से लोगों में रोष व्याप्त है।
Post a Comment
0Comments


