आजमगढ़। जनपद की थाना पवई क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में हत्या के एक मुकदमे में वांछित मुख्य आरोपी नीरज घायल हो गया, जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ में अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त डंडे बरामद किए गए। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पवई भेजा गया। पुलिस के अनुसार, थाना पवई पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 310/25 (धारा 103(1)/3(5) BNS) के तहत 13 नवंबर को ग्राम ओरिल-केवटाना में नरेन्द्र बिंद की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों की तलाश में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर रसूलाबाद मोड़ के पास घेराबंदी की गई।
रात में काली पल्सर मोटरसाइकिल (नंबर UP62 CL 4839) पर सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस के रुकने के इशारे पर वे भागने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। इस दौरान एक अभियुक्त ने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें नीरज (22 वर्ष, पुत्र कमलेश उर्फ बैल, निवासी ओरिल केवटाना) के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। अन्य दो अभियुक्त शिवशंकर उर्फ शंकर (21 वर्ष, पुत्र रामआशीष उर्फ नग्गू, निवासी पिलकिच्छा, थाना खुटहन, जौनपुर) और सूरज उर्फ मंटू (19 वर्ष, पुत्र रामटहल, निवासी ओरिल केवटाना) को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि पुरानी रंजिश के चलते 13 नवंबर की सुबह करीब 4:30 बजे उन्होंने नरेन्द्र बिंद को खेत के पास चकरोड पर रोककर डंडों से पीट-पीटकर मार डाला और लाश छोड़कर फरार हो गए। उनकी निशानदेही पर तीन डंडे बरामद हुए।


