आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 13 शस्त्र लाइसेंस धारकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में इनके लाइसेंस निरस्त या निलंबित कर दिए गए हैं। ये व्यक्ति विभिन्न अपराधों में शामिल पाए गए थे, जिससे लोकशांति और जनसुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा था।
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा, “जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।” अब तक कुल 29 शस्त्र लाइसेंस निलंबित या निरस्त किए जा चुके हैं। निरस्त लाइसेंस धारकों में जयराम यादव (रायफल, मुबारकपुर), मदन यादव (डीबीबीएल, मुबारकपुर), अब्दुल समद (डीबीबीएल, मुबारकपुर), मनोज कुमार यादव (रिवाल्वर, फूलपुर), मनोज सिंह (डीबीबीएल, मुबारकपुर), मुहम्मद आजम (.32 बोर रिवाल्वर, बिलरियागंज), इरफान अहमद (डीबीबीएल, फूलपुर), जिलेदार यादव (एसबीबीएल, निजामाबाद), राहुल सिंह (पिस्टल, मुबारकपुर), राम सेवक चौहान (एसबीबीएल, अहरौला), राम सुरेश (एसबीबीएल, दीदारगंज) और सत्यप्रकाश राय (डीबीबीएल, जहानागंज) शामिल हैं। ये मामले मुख्य रूप से मुबारकपुर और फूलपुर थाना क्षेत्रों से जुड़े हैं।


