नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे किनारे सेक्टर-82 कट के पास नाले में मिले महिला के सिर और हाथ कटे शव की शिनाख्त हो गई है। मृतका की पहचान बरौला निवासी प्रीति यादव (33) के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए प्रीति के प्रेमी और बस चालक मोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों शादीशुदा थे और रुपये के लेनदेन, साथ रहने के दबाव व बेटियों का भविष्य बिगाड़ने की धमकी से विवाद के चलते हत्या हुई।
पुलिस के अनुसार, 5 नवंबर की शाम मोनू ने प्रीति को मिलने बुलाया और बस में सेक्टर-49 बरौला से सेक्टर-105 ले गया। बस में झगड़े के दौरान गड़ासे से गर्दन पर वार कर हत्या की। इसके बाद शव के टुकड़े किए – धड़ नोएडा के सेक्टर-82 कट नाले में फेंका, जबकि सिर, हाथ और कपड़े गाजियाबाद रेलवे लाइन पर ले जाकर फेंके। पहचान छिपाने के लिए कटे अंगों पर बस का पहिया चढ़ाकर रौंदा। हत्या के बाद मोनू बस धुलवाकर घर भाग गया। पुलिस ने बस, खून से सनी चटाई, गड़ासा और गाजियाबाद से खून सने कपड़े बरामद किए। फॉरेंसिक जांच में बस में मानव रक्त के अंश मिले।
प्रीति और मोनू करीब दो साल से संबंध में थे। दोनों की मां जींस फैक्ट्री में साथ काम करती थीं, जहां जान-पहचान हुई। प्रीति पति से अलग रहती थी और तीन बच्चों की मां थी। मोनू पत्नी, मां व तीन बच्चों के साथ बरौला में किराए के मकान में रहता था और आश्रम की बस चलाता था। दोनों के घरों में पारिवारिक आना-जाना था। मोनू ने कबूला कि प्रीति हर महीने पैसे मांगती थी, साथ रहने का दबाव डालती और न मानने पर बेटियों का भविष्य बिगाड़ने की धमकी देती। डीसीपी यमुना प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नौ पुलिस टीमों ने 1100 वाहनों की जांच की, सफेद-नीली बस ट्रैक की और परिजनों से पूछताछ में खुलासा हुआ। आरोपी रात 3-3:30 बजे बस में महिला को लेकर निकला था।


