आजमगढ़ : शराब की लत ने ले ली युवक की जान

Youth India Times
By -
0

 


ठंड में खुले आसमान तले दम तोड़ा, ननिहाल से लौटते वक्त पी थी भारी मात्रा में शराब
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। अत्यधिक शराब पीकर रेलवे लाइन के किनारे खुले में पड़े रहने से ठंड लगने के कारण एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान करन (26) पुत्र ननकू, निवासी सदरपुर बरौली, थाना फूलपुर के रूप में हुई है। मंगलवार शाम फूलपुर नगर में रेलवे लाइन के बगल स्थित देशी शराब की दुकान के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा था। दुकान के सेल्समैन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक करन शराब का अत्यधिक आदी था। वह कल सरायमीर अपने ननिहाल गया था और शाम को वापस लौटते समय शराब की दुकान पर भारी मात्रा में शराब पी ली थी। इसके बाद वह वहीं पास में खुले आसमान के नीचे लेट गया और रात में कड़ाके की ठंड व नमी के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। थाना प्रभारी फूलपुर सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सटीक कारण का पता चलेगा, लेकिन प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब पीने और ठंड लगने से मौत का अनुमान है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)