आज़मगढ़ : फर्जी जमानत रैकेट में बड़ा खुलासा, पेशेवर अपराधी बृजेश कुमार उर्फ मलिक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

9 मुकदमों में वांछित था गिरफ्तार अभियुक्त, चोरी-लूट से लेकर गुंडा एक्ट तक दर्ज है इतिहास
अब तक 52 फर्जी जमानतदार व अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में, 99 नामजद अभियुक्तों पर कसा शिकंजा
आजमगढ़। जनपद पुलिस के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत फर्जी दस्तावेजों से जमानत कराने वाले गिरोह पर लगातार कार्रवाई जारी है। गुरुवार देर शाम मुबारकपुर पुलिस ने एक और पेशेवर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस बड़े फर्जी जमानत रैकेट में अब तक कुल 52 अभियुक्तों (41 फर्जी जमानतदार + 11 मूल अभियुक्त) को पुलिस गिरफ्त में ले चुकी है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बृजेश कुमार उर्फ मलिक (24 वर्ष), पुत्र निरंकार, निवासी दामोदरपुर (गजहड़ा), थाना मुबारकपुर के रूप में हुई है। वह कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमा क्रमांक 594/25 (धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111 बीएनएस) में वांछित चल रहा था। इस मुकदमे में कुल 99 अभियुक्त नामजद हैं, जिनमें 50 फर्जी जमानतदार और 49 मूल अभियुक्त शामिल हैं। पुलिस के अनुसार बृजेश कुमार पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, अवैध शराब तस्करी, गुंडा एक्ट सहित कुल 9 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों व जीआरपी में दर्ज हैं। मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहब्बतपुर मोड़ से उसे शाम 5:10 बजे धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में फर्जी दस्तावेजों से एक ही जमानतदार द्वारा कई-कई अभियुक्तों की जमानत कराने और पुरानी जमानतों को कोर्ट में छिपाने के खेल का पर्दाफाश हुआ था। प्रकरण की विवेचना क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)