छात्राओं ने सिद्ध कर दिया कि मेहनत, लगन और संस्थान के मार्गदर्शन से असंभव कुछ भी नहीं-डॉ० प्रेम प्रकाश यादव, चेयरमैन
आजमगढ़। आरके आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सठियांव में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा आयोजित बीएएमएस (इंटर्नशिप आफ्टर ट्रेनिंग इन आयुर्वेदिक रेजीडेंशियल) द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। इस परीक्षा में कॉलेज की मेधावी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा जमाया। टॉपर्स की सूची-प्रथम स्थान आसमा तस्नीम, द्वितीय स्थान: रीबा नसीम, तृतीय स्थान एकता सोनी शामिल हैं। परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्राओं ने आयुर्वेदिक चिकित्सा के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं में उत्कृष्ट ज्ञान का परिचय दिया। परिणाम घोषणा के पश्चात कॉलेज के सभागार में एक औपचारिक समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. के.एन. यादव ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, आसमा, रीबा और एकता ने न केवल व्यक्तिगत उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि पूरे संस्थान का नाम रोशन किया है। आयुर्वेद की प्राचीन विद्या को आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ जोड़ने में ये छात्राएँ आगे चलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी ने टॉपर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्थान हर संभव सहायता प्रदान करने को तत्पर है, चाहे वह उच्च अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति हो या क्लिनिकल रिसर्च में अवसर। संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रेम प्रकाश यादव ने स्वयं मंच पर उपस्थित होकर टॉपर्स को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, स्वर्ण पदक (प्रथम स्थान के लिए) तथा आयुर्वेदिक ग्रंथों का सेट भेंट किया। उन्होंने कहा, आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि जीवन दर्शन है। इन छात्राओं ने सिद्ध कर दिया कि मेहनत, लगन और संस्थान के मार्गदर्शन से असंभव कुछ भी नहीं। हम वचनबद्ध हैं कि शिक्षा, प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में इनका हर कदम पर साथ देंगे।
