अपने माता पिता की आकांक्षाओं पर खरे उतरते हुए जीवन को सुंदर व सुदृढ़ बनायें छात्र-राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रबन्धक
आजमगढ़। सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रागंण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व० पं० जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को 'बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव निदेशिका कंचन यादव, प्रधानाचार्या बीना पी उथुप एवं उपप्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा ने नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रबंधक ने बच्चों को अपने माता पिता की आकांक्षाओं पर खरे उतरते हुए भविष्य में जीवन को सुंदर व सुदृढ़ बनाने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्या ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी तथा देश की महान निर्माता के जीवन के प्रेरित प्रसंगों से अवगत कराते हुए उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बच्चों के लिए शिक्षकों द्वारा अति प्रेरणादायक व ज्ञानात्मक सांस्कृति कार्यक्रम, रोबोटिक्स पर कार्यशाला विविध प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में विद्यालय प्रबंधन की तरफ से बच्चों को मिठाई वितरण कर आज के कार्यक्रम का समापन किया गया।
