आजमगढ़ : बाल दिवस पर प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में लगा बाल मेला

Youth India Times
By -
0

 


बच्चों ने लगाईं विभिन्न दुकानें, अभिभावकों ने किया उत्साहपूर्ण सहयोग
मेले से विकसित होता बच्चों का हुनर : रमाकांत वर्मा, प्रबंधक
आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन एवं बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा और प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने संयुक्त रूप से नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर किया।
मेले में बच्चों ने पानीपुरी, छोले, गुलाब जामुन, मंचूरियन, फारा और गेम्स आदि विभिन्न दुकानें सजाईं। बच्चों में दुकान लगाने की उत्सुकता साफ नजर आ रही थी और वे अपनी-अपनी दुकानों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संभाल रहे थे। अभिभावकों ने मेले में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मेला दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चला। समापन पर प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने कहा कि ऐसे मेले से बच्चों में एक हुनर का विकास होता है, जो भविष्य में उनके स्वयं के विकास में सहयोगी सिद्ध होता है। प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने सभी अभिभावकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि व्यस्त समय में से समय निकालकर मेले में शामिल होने के लिए हम आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं। मेला प्रभारी दिलीप अस्थाना ने अपने सहयोगियों की देखरेख में मेले को सकुशल संपन्न कराया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)