छात्र-छात्राओं ने स्कूल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
आजमगढ़। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल समेदा के प्रांगण में बाल दिवस (स्पोर्ट डे के रूप में) बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में छात्रों के लिए इस दिवस को खास बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक गण के द्वारा प्रार्थना सभा की गई एवं छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कविता पाठ, स्पून एंड मार्बल रस्साकसी 50 मीटर रेस 100 मी रेस,बालीबॉल, बास्केटबॉल, दौड़, रिले रेस, कबड्डी आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंधक अनिरुद्ध जयसवाल मुख्य अतिथि मनीष त्रिपाठी, रंजना तिवारी प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा उप प्रधानाचार्या संगीता राय एवं समन्वयक कुणाल गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर, मां सरस्वती व पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया एवं विद्यालय के आवासीय प्रबंधक अनिरुद्ध जयसवाल ने बाल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि " देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए बच्चे भी प्यार से उन्हें चाचा कहते थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने जन्म दिवस को बच्चों को समर्पित कर दिया।" सुबह से ही चाचा नेहरू की जयंती पर छात्र काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित जनों को गुलाब का फूल देकर पंडित जवाहरलाल नेहरू के मार्ग पर चलने का निवेदन किया। विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा "बाल दिवस बच्चों का दिन होता है। हमें भी पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के कार्य करने चाहिए"। अंत में विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा ने सभी बच्चों को बाल दिवस के ढेर सारी शुभकामनाएं दी और प्रधानाचार्य तथा सभी शिक्षकों को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में करते रहना चाहिए जिससे बच्चों का खेल-खेल में सर्वांगीण विकास हो।
