आजमगढ़ : बच्ची के शरीर में टूटी सुई फंसी

Youth India Times
By -
0

कई दिन तक दर्द से तड़पती रही मासूम, स्वास्थ्य विभाग ने सील किया मेडिकल हॉल
रिपोर्ट : राजेश सिंह
आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के मुस्तफाबाद मोहल्ले में स्थित आशुतोष मेडिकल हॉल पर गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है। चार वर्षीय मासूम बच्ची को बुखार की शिकायत पर लगाया गया इंजेक्शन गलत तरीके से देने के कारण सुई का आधा हिस्सा बच्ची के पीछे भाग में फंस गया। मामले के तूल पकड़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल हॉल को सील कर दिया। मुस्तफाबाद निवासी अशोक गुप्ता अपनी चार साल की पोती साबी को सोमवार को अचानक तेज बुखार आने पर आशुतोष मेडिकल हॉल ले गए थे। वहां मौजूद तथाकथित डॉक्टर ने एक नर्स से बच्ची को इंजेक्शन लगवाया। घर लौटते ही बच्ची जोर-जोर से रोने लगी और लगातार दर्द की शिकायत करने लगी। परिजनों ने इसे सामान्य समझकर घरेलू उपचार किया, लेकिन जब दर्द नहीं थमा तो गुरुवार को दोबारा मेडिकल हॉल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। एक्स-रे कराने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि बच्ची के पीछे भाग में इंजेक्शन की सुई का टूटा हुआ हिस्सा फंसा हुआ है। आक्रोशित परिजनों को देख मेडिकल हॉल संचालक रामाश्रय यादव बच्ची को आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां छोटा सा ऑपरेशन कर सुई का टुकड़ा निकाला गया।घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुखोर के अधीक्षक डॉ. कुशल लंदन ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच में कई गंभीर अनियमितताएं मिलने पर मेडिकल हॉल को तत्काल सील कर दिया गया। संचालक को दो दिन के अंदर सभी जरूरी रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)