दो से तीन दिन की बनती थी दुल्हन, साथियों संग गिरफ्तार
खुर्जा (बुलंदशहर)। उत्तर प्रदेश के खुर्जा कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी से शादी रचाकर दुल्हे के घर से नकदी व गहने चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी ह्यदुल्हनह्ण सिमरन उर्फ ह्यबाराती दुल्हनह्ण को उसके दो साथियों धर्मेंद्र और मोहित के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरोह अब तक कम से कम 6 शादियों को ठगी का शिकार बना चुका है। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उस्मापुर बंबे क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूमते एक महिला व दो युवकों को रोका। तलाशी में उनके पास से नकदी, सोने-चांदी के गहने और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में महिला की पहचान सिमरन (निवासी मुरारी नगर, ग्रेटर नोएडा), धर्मेंद्र (निवासी खेरली भाव, थाना रखुपुरा, गौतमबुद्ध नगर) और मोहित (निवासी हामीदपुर, थाना टप्पल, अलीगढ़) के रूप में हुई। पीड़ित अश्वनी प्रताप सिंह (निवासी चौरोली रोड, जेवर, ग्रेटर नोएडा) ने 28 जनवरी 2025 को मुकदमा दर्ज कराया था। उनके मुताबिक जनवरी महीने में धर्मेंद्र व मोहित ने दोस्ती का नाटक कर सिमरन से शादी करा दी। शादी के सिर्फ 2-3 दिन बाद सिमरन घर से 1.50 लाख रुपये नकद, दो जोड़ी पाजेब, मोबाइल फोन और मंगलसूत्र चुराकर फरार हो गई थी। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि धर्मेंद्र और मोहित लंबे समय से अविवाहित युवकों को निशाना बनाते थे। रिश्तेदारी की लड़की बताकर सिमरन की शादी कराते थे और शादी के तुरंत बाद वह घर खाली कर फरार हो जाती थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी चांदी की पायल, 5,490 रुपये नकद, एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने पहले भी ऐसी पांच घटनाओं को अंजाम दिया है। सभी पुरानी घटनाओं का विवरण जुटाया जा रहा है और जल्द ही अन्य मुकदमों में भी गिरफ्तारी दिखाई जाएगी। तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश कर रही है।
