25 नवम्बर को जनपद के विभिन्न मार्गों पर नहीं चलेंगे ये वाहन
आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवम्बर को अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात पुलिस आजमगढ़ ने जनपद से अम्बेडकरनगर होते हुए अयोध्या जाने वाले सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। सुरक्षा और यातायात दबाव को देखते हुए भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी गई है, जो कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। यातायात पुलिस ने जनपद के तीन मुख्य प्वाइंट्स से भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और लिंक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा: कंधरापुर क्षेत्र (सेहदा अंडरपास): आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन सेहदा अंडरपास से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। अहरौला क्षेत्र (फूलपुरिया): इस क्षेत्र से अम्बेडकरनगर जाने वाले भारी वाहन फूलपुरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए वैकल्पिक मार्ग अपनाएंगे। अतरौलिया क्षेत्र (गदनपुर): यहां से अम्बेडकरनगर की ओर किसी भी भारी वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित। वाहन गदनपुर से गोरखपुर-पूर्वांचल लिंक मार्ग पर डायवर्ट कर आगे भेजे जाएंगे। यातायात पुलिस ने सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स, बैरिकेडिंग और मार्ग-निर्देशन की व्यापक व्यवस्था की है। पुलिस ने वाहन चालकों और आमजन से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित डायवर्जन मार्गों का ही उपयोग करें और पुलिस के निदेर्शों का पालन करें, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यातायात सुगम रहे और कोई असुविधा न हो।
