आजमगढ़: 25 हजार का इनामिया गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

 


बाड़े का ताला तोड़कर दो प्रतिबंधित पशुओं का किया था वध
आजमगढ़। जिले में अतरौलिया पुलिस और प्रतिबंधित पशु तस्करों के बीच आज सुबह हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामिया बदमाश करीम पुत्र मकसूद अहमद घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी। मौके से उसे दबोच लिया गया जबकि उसका साथी आरिफ अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। मुठभेड़ सुबह करीब 4:08 बजे सुखीपुर अंडरपास के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर हुई। थाना अतरौलिया पुलिस रात्रि चेकिंग कर रही थी। दूर से आती मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें करीम को गोली लगी। बदमाश के पास से एक देशी तमंचा , दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, अवैध मांस बिक्री से कमाए 3,200 रुपये बरामद किए गए। घायल करीम को तुरंत सीएचसी अतरौलिया भेजा गया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लगातार प्रतिबंधित पशुओं की चोरी और वध करता था। करीम ने खुलासा किया कि इसी महीने 8-9 नवंबर की रात उसके गैंग ने अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम गोरथानी में राजू पुत्र हरिराम के बाड़े का ताला तोड़कर दो प्रतिबंधित पशुओं का वध किया था। सिर और अवशेष वहीं छोड़कर बाकी मांस सफेद रंग की कार में भरकर ले गए थे और बेच दिया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)