छेड़छाड़ मामले की पुलिस में शिकायत करने पर दिया घटना को अंजाम
पूर्व में पुलिस ने ले लिया होता संज्ञान तो रोकी जा सकती थी यह लोमहर्षक घटना
पीलीभीत। जिले के थाना दियोरिया कलां क्षेत्र के ग्राम पंसडी में सात महीने पुरानी छेड़खानी की रंजिश मंगलवार शाम खूनी खेल में बदल गई। आठ हथियारबंद आरोपियों ने एक छात्रा के भाई के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि मृतक युवक शाम को अपने घर पर था। इसी दौरान गांव के ही मुरारी लाल, मेवाराम, बादशाह, राम औतार, अमन, शिवम, आशीष कुमार और सूरजपाल राइफल व अवैध असलहों से लैस होकर घर में घुसे और युवक को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बचाव के लिए आगे आई घर की महिलाओं के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सभी आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है, शीघ्र ही सभी गिरफ्त में होंगे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने एसपी को पुरानी छेड़खानी की शिकायत और उससे जुड़ी पूर्व की फायरिंग की घटनाओं में पुलिस की निष्क्रियता की पूरी जानकारी दी। प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी अभिषेक यादव ने थाना प्रभारी दिगंबर सिंह, हल्का इंचार्ज और बीट मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते छेड़छाड़ और पूर्व फायरिंग की घटनाओं पर ठोस कार्रवाई हुई होती तो आज उनके बेटे की जान नहीं जाती। पुलिस अब पुरानी घटनाओं की भी गहन जांच कर रही है।

