आजमगढ़ : चार दिसम्बर तक सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द

Youth India Times
By -
0

विशेष परिस्थिति में डीएम की अनुमति लेना होगा अनिवार्य
आजमगढ़। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार वर्ष-2025 की निर्वाचक नामावली को वर्ष-2003 की निर्वाचक नामावली से मैपिंग के कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि 4 नवंबर से शुरू इस विशेष अभियान को अब तक करीब तीन सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन जनपद में अभी सिर्फ 42 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है। इसे 4 दिसंबर तक शत-प्रतिशत पूरा करना अनिवार्य है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी संबंधित कर्मचारियों यथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, डिजिटाइजेशन इंजीनियर, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ, एडीओ पंचायत, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव एवं सफाईकर्मी आदि की 4 दिसंबर तक सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अपरिहार्य स्थिति में भी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में मतदाताओं से गणना प्रपत्र संकलित कराकर बीएलओ ऐप के माध्यम से शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन समय से पहले सुनिश्चित कराएं तथा आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)