आजमगढ़: हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त शुभम उर्फ छंगू गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

गाली देने से मना किया तो लाठी-डंडे और रॉड से किया था हमला
आजमगढ़। जनपद के थाना दीदारगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक पुराने मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को आखिरकार गिरफ्त में ले लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान में पुलिस को यह महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है।पुलिस के अनुसार 25 नवंबर को सुबह करीब 9:10 बजे उ0नि0 पंकज कुमार सिंह एवं हे0का0 सुजीत कुमार मौर्या क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मुकदमा क्रमांक 313/25 से फरार वांछित अभियुक्त कुशलगांव बाजार चौराहे के पास दिखाई दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाई और मौके पर पहुँच गई। पुलिस को देखते ही अभियुक्त भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने सतर्कता से घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शुभम उर्फ छंगू (उम्र लगभग 20 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जियालाल, निवासी ग्राम कुशलगांव, थाना दीदारगंज बताया। घटना की जड़ में छोटी-सी बात थी। वादिनी की तहरीर के अनुसार अभियुक्तों ने गाली-गलौज की थी। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो जान से मारने की नीयत से लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया गया था। इस संबंध में थाना दीदारगंज पर मुकदमा क्रमांक 313/25 धारा 115(2), 352, 109 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। हमले के बाद से मुख्य अभियुक्त शुभम उर्फ छंगू फरार चल रहा था। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)