आजमगढ़: माफिया ध्रुव सिंह की पत्नी सहित तीन को पुलिस ने लिया हिरासत में

Youth India Times
By -
0

 


कोतवाली में पीएसी सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात
आजमगढ़। पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रदेश स्तर के चिन्हित माफिया और गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। गिरोह श्रीकृष्ण पाठशाला (इंटर कॉलेज) की मैनेजिंग कमेटी पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कब्जा जमाने की साजिश रच रहा था।
प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय की तहरीर पर कोतवाली थाने में कुंटू सिंह, उनकी पत्नी बंदना सिंह, सुनील कुमार सिंह और नरेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बंदना सिंह समेत तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली क्षेत्र में पीएसी की तैनाती की गई है। गिरोह पर आर्थिक लाभ के लिए फर्जी कागजात तैयार करना, विरोधियों को झूठे मुकदमों में फंसाना, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप हैं। पहले भी इस गिरोह के खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनकी विवेचना पूरी कर पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)