मुंबई की कंपनी ने एकाउंट हैक कर डाला अश्लील मैसेज, 1.50 लाख रुपये ठगे, CEO पर धोखाधड़ी और साइबर क्राइम का आरोप
आजमगढ़। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल तन्नू विश्वकर्मा ने मध्यप्रदेश की एक डिजिटल कंपनी और उसके CEO नवीन मालवीय पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना कंधरापुर में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के आदेश पर 10 नवंबर 2025 को FIR पंजीकृत की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनके यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप एकाउंट हैक कर लिए, फॉलोअर्स को अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम किया और जान से मारने की धमकी दी।
प्रार्थी तन्नू विश्वकर्मा ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से मुंबई-महाराष्ट्र स्थित NTV LIVDIGITAL PVT. LTD कंपनी और उसके CEO नवीन मालवीय पुत्र देवकीनंदन मालवीय, पता- नरसिंहपुर रोड, निकट बालाजी प्लाजा, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश-480001) के साथ व्लॉगिंग और सोशल मीडिया कंटेंट का काम कर रही थीं। इसके लिए वह हर महीने 14,000 रुपये कंपनी को देती थीं और उनके सभी सोशल मीडिया एकाउंट कंपनी ही हैंडल करती थी। काम बंद करने की बात कहते ही नवीन मालवीय ने उनके एकाउंट्स में छेड़छाड़ शुरू कर दी, पासवर्ड हैक कर लिए और महत्वपूर्ण डेटा डिलीट कर दिया। पीड़िता के अनुसार, “हर बार पासवर्ड बदलने पर वह दोबारा हैक कर लेता है और मेरे परिचितों को उल्टे-सीधे मैसेज भेजकर मुझे बदनाम कर रहा है।”
साथ ही तीन गानों के प्रोजेक्ट के नाम पर 85,000 रुपये ट्रांसफर किए गए, लेकिन प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ। कुल मिलाकर विभिन्न मदों में 1.50 लाख रुपये ठग लिए गए। पैसे वापस मांगने पर नवीन मालवीय ने धमकी दी कि “दुनिया में कहीं काम करने लायक नहीं छोडूंगा” और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। पीड़िता और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के शिकायत प्रकोष्ठ में 30 सितंबर को दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए SP ने 10 नवंबर को “Look into it and do the needful” के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद DIG आजमगढ़ ने SHO कंधरापुर को FIR दर्ज करने का निर्देश दिया। कंधरापुर पुलिस ने आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने नवीन मालवीय और उसकी टीम पर धोखाधड़ी, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न और आपराधिक धमकी की धाराओं में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स का एक्सेस और ठगे गए 1.50 लाख रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।


