तेज रफ्तार का कहर, तीन दोस्तों की मौके पर मौत, दो गंभीर

Youth India Times
By -
0

 


पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा, घायलों को बेहतर इलाज के लिए BHU किया गया रेफर
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में रामपुर कंला गांव निवासी सत्यम राजभर (18), विकास राजभर (20) और राजा राजभर (20) शामिल हैं। हादसा महुआ बाग के पास हुआ। बोलेरो में सवार पांचों दोस्त बांसडीह कस्बे में पार्टी मनाने के बाद दिवाकलपुर के तीन दोस्तों को घर छोड़ने जा रहे थे। इनमें रामपुर निवासी विशाल राजभर, दिवाकलपुर निवासी अनीश राजभर (21) और अभिषेक राजभर (19) भी शामिल थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डायल-112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने सत्यम, राजा और विकास को मृत घोषित कर दिया। अनीश और अभिषेक की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र ने बताया कि रात में पेड़ से बोलेरो टकराने से तीन युवकों की मौत हुई है, जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)