आजमगढ़ : एसकेडी में संपन्न हुई तर्कशक्ति और बौद्धिक विकास पर कार्यशाला

Youth India Times
By -
0

विद्यार्थियों ने सीखा तर्कशक्ति के प्रश्नों को आसानी से हल करने का तरीका
आजमगढ़। जनपद के जहानागंज क्षेत्र के एसकेडी विद्या मन्दिर धनहुंआ में शनिवार को तर्कशक्ति और बौद्धिक विकास विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें भाग लेकर विद्यार्थियों ने तर्कशक्ति के प्रश्नों को आसानी से हल करने का तरीका सीखा।
कार्यक्रम में देशके जाने माने तर्कषक्ति शिक्षाविद् विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि तकशक्ति बौद्धिक विकास में सबसे अधिक सहायक होती है। छोटा बच्चा अपने आस पास घटित हो रही घटनाओं को देखता है और उसके कारणों को जानने के लिए उत्साहित होकर तर्क लगाना सीखता है तभी उसका बौद्धिक विकास शुरू होता है। लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में तर्कशक्ति का प्रश्न पत्र होता है। इससे प्रतिभागी की त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का आंकलन किया जाता है। श्री सिंह द्वारा छात्रों और उपस्थित शिक्षकगण को भी त्वरित निर्णय लेते हुए किस प्रकार से प्रश्नों को आसानी से हल किया जाय विधिवत बताया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के श्रीकान्त सिंह एवं उपप्रधानाचार्य योगेश अस्थाना द्वारा भी संबन्धित विशय पर चर्चा की गयी। आयोजन को सफल बनाने में योगेन्द्र सिंह, सतीश, आनन्द, रूबी, नेहा आदि लोगों की महती भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)